Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

अनंत को हवाई जहाज से पटना ला रही पुलिस, मिला ट्रांजिट रिमांड

नयी दिल्ली : भारी सुरक्षा के बीच आज शनिवार को मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को पेशी के लिए तिहाड़ जेल से साकेत कोर्ट में पेश किया गया। यहां अदालत ने अनंत सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर बिहार पुलिस को सौंप दिया। साकेत कोर्ट ने अनंत सिंह को अगले 48 घंटे में बाढ़ कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है।

हवाई जहाज से पटना ला रही पुलिस

इससे पहले बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में बिहार पुलिस अनंत सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए दिल्ली में अदालत पहुंची थी। रिमांड मिलने के बाद पुलिस की टीम आरोपी विधायक को कस्टडी में लेकर पटना लाएगी। विधायक अनंत सिंह को पुलिस हवाई जहाज से लेकर पटना आ रही है।

मालूम हो कि विधायक अनंत सिंह ने कल शुक्रवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। कोर्ट ने उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया था। जानकारी मिली है कि तिहाड़ जेल में शुक्रवार की रात अनंत सिंह ने भोजन नहीं किया। सूत्रों के मुताबिक वहां के अफसर उन्हें खाना खाने के लिए कहते रहे ताकि बीमारी का हवाला देने वाले विधायक की सेहत न बिगड़े। लेकिन अनंत सिंह ने सिर्फ पानी की मांग की और लगातार वे पानी पीते रहे। खाना खाने से अनंत सिंह ने मना कर दिया।

विधायक अनंत सिंह के बाढ़ के लदमा स्थित पैत्रिक आवास से पुलिस ने छापा मारकर एके 47 और दो हैंडग्रेनेड बरामद किया था। इसी के बाद से अनंत सिंह चारों तरफ से घिर गए। पुलिस ने उनके पटना स्थित एमएलए आवास पर छापा भी मारा लेकिन वे वहां से फरार होने में कामयाब हो गए थे। अब रिमांड के बाद पुलिस उनसे यह जान पायेगी कि उनके घर तक एके—47, हैंड ग्रेनेड और अन्य हथियार कहां से और कैसे पहुंचे?