अनंत की जमानत अर्जी खारिज, वारंट जारी

0

पटना : पटना पुलिस ने मोकामा के फरार बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजने के साथ ही उसके खिलाफ उसके कुकृत्यों का डोजियर खोल दिया है। दूसरी ओर अनंत सिंह की वायरल पीडियो को लेकर दर्ज प्राथमिकी के खिलाफ उसके द्वारा दायर जमानत की अर्जी को आज कोर्ट ने खारिज करते हुए गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया।

इसके साथ ही, अनंत सिंह की अरेस्टिंग के लिए गठित एसआईटी ने कई जगहों पर उसकी तलाश में छापेमारी की लेकिन फरार विधायक हाथ नहीं लगे। अनंत सागर में गोते लगा रहे विधायक ने परसों रात बाजाप्ता वीडियो जारी कर तीन-चार दिनों में कोर्ट में सरेंडर और उसके पहले पत्रकारों के बीच प्रकट होने की बात कही थी।

swatva

पुलिस को शक है कि अनंत के पास अभी और हथियार हो सकते हैं। पूर्व आईपीएस अमिताभ दास की रिपोर्ट को आधार मानकर एसआईटी ने निष्कर्ष निकाला है कि उनके पास हथियारों का जखीरा है जो उन्होंने करीबियों को दे रखा है। नतीजा, उनके करीबियों के ठिकानों पर पुलिस निरंतर छापेमारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here