आनंद मोहन की बिटिया की आज है शादी, क्या करते हैं दामाद राजहंस?

0

पटना : आज 15 फरवरी है और आज ही के दिन पूर्व सांसद आनंद मोहन व लवली आनंद की बिटिया सुरभि आनंद की शादी हो रही है। आनंद मोहन पेरोल पर जेल से बाहर आकर बेटी सुरभि के विवाह समारोह की तैयारियों में बिजी हो चुके हैंं। उन्होंने बिटिया की शादी मुंगेर के रहने वाले राजहंस सिंह से फिक्स की है जो काफी मेघावी और सुशील सख्शियत के मालिक हैं। आइए जानते हैं कि पूर्व सांसद आनंद मोहन के दामाद राजहंस सिंह क्या करते हैं और कैसे फिक्स हुई उनकी शादी?

आईआरटीएस में क्लास वन अफसर

आनंद मोहन-लवली आनंद की बिटिया सुरभि आनंद पेशे से सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं तो राजहंस सिंह आईआरटीएस यानी इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस में क्लास वन आफिसर पद पर कार्यरत हैं। मुंगेर के रहने वाले राजहंस सिंह के परिवार से आनंद मोहन की पुरानी जान पहचान है और काफी पहले से उनके घर आनंद मोहन का आना—जाना होता रहा है। मुंगेर यात्रा के दौरान अक्सर आनंद मोहन राजहंस के दादा मोहन सिंह से जरूर मिलते थे। आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद भी इस घर में चूड़ा दही खाया खाने जाया करती थीं।

swatva

ऐसे तय हुई शादी और बन गई बात

इसबीच आनंद मोहन को डीएम कृष्णैया हत्याकांड में सजा हो गई और वे जेल चले गए। तब उनके सुपुत्र चेतन आनंद के एक दोस्त संतोष के माध्यम से राजहंस के परिवार से फिर आनंद मोहन फैमिली का संपर्क कायम हुआ। संतोष रिश्ते में राजहंस के चचेरे भाई लगते हैं और उनकी दोस्ती आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद से भी है। चेतन आनंद ने जब संतोष से अपनी बहन की शादी का जिक्र किया तब उन्होंने राजहंस सिंह के बारे में उन्हें बताया। और इस तरह इस विवाह संबंध की पहल शुरू हुई।

किसान परिवार से राजहंस का ताल्लुक

राजहंस सिंह के पिता दयानंद सिंह सामान्य किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। करीब 100 बीघा जमीन की जोत वाले दयानंद सिंह दियारा में जमीन डिग्री गांव के रहने वाले लेकिन बाद में वे परिवार समेत मुंगेर शिफ्ट हो गए हैं। राजहंस सिंह ने प्रारंभिक और 10वीं तक की शिक्षा मुंगेर के सरस्वती शिशु मंदिर से पूरी की। आगे की पढ़ाई के लिए वे पटना आ गए। फिर एनआईटी दुर्गापुर से उन्होंने बीटेक किया। वर्ष 2019 में उन्होंने यूपीएससी क्वालीफाई की और 660वां रैंक हासिल कर भारतीय रेलवे की यातायात सेवा में ज्वाइन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here