शिवहर से आनंद मोहन लड़ेंगे 2024 चुनाव! रिहाई कन्फर्म
पटना : बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन की जेल से रिहाई कन्फर्म हो गई है। बिहार सरकार के विधि विभाग ने उनकी रिहाई का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। गोपालगंज डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड में सजायाफ्ता आनंद मोहन फिलहाल अपने विधायक बेटे की सगाई को लेकर पैरोल पर बाहर हैं। अब रिहाई का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद वे जेल जायेंगे और फिर वहां से 2—3 दिनों में रिहा कर दिये जायेंगे। इसके साथ ही बिहार के सियासी गलियारे में भी हलचल तेज हो गई। आनंद मोहन ने भी संकेत दे दिया है कि वे राजद और जदयू के साथ मिलकर 2024 के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार हो सकते हैं।
पूर्व संसद आनंद मोहन शिवहर से 2024 का संसदीय चुनाव लड़ सकते हैं। पटना में बेटे की सगाई के बाद एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने यह संकेत दिया। फिलहाल वे किस पार्टी को ज्वाइन करेंगे यह उन्होंने नहीं बताया लेकिन इतना जरूर कहा कि वे अब रिहाई के बाद नए सिरे से अपने राजनीतिक कैरियर को शुरू करेंगे। सहरसा जिले के रहने वाले आनंद मोहन पांच बार सांसद रह चुके हैं। शिवहर सीट से भी वे पूर्व में सांसद चुने गए थे। अब उनके इसी सीट से महागठबंधन कैंडिडेट के तौर पर चुनाव में उतरने की संभावना है।
राजनीति में अपनी भविष्य की योजनाओं पर उन्होंने साफ कहा कि वह स्वतंत्रता सेनानी परिवार से हैं। बैकवर्ड या फॉरवर्ड की राजनीति में विश्वास नहीं रखते। वह जेपी आंदोलन की उपज हैं। हम जेल भी गए और हमेशा समाज की राजनीति करते रहे हैं। आगे भी करेंगे तथा सक्रिय राजनीति में रहेंगे। श्री मोहन ने यह भी कहा कि 2024 का चुनाव सामने आ रहा है। अभी केंद्र की मजबूत सत्ता के खिलाफ एक लंगड़ा और विकलांग विपक्ष लड़ाई नहीं लड़ सकता। इसके लिए सभी को एकसाथ आना ही होगा।