आनंद मोहन की होगी रिहाई, मुख्यमंत्री ने दिये संकेत

0

पटना : बिहार सरकार जेल में बंद आनंद मोहन की रिहाई के प्रयास कर रही है। यह संकेत आज सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के मौके पर पटना में एक कार्यक्रम में दिये। कार्यक्रम में नीतीश के भाषण के दौरान आनंद मोहन की रिहाई को लेकर नारे लगने लगे। इसी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी यानी आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद से पूछ लीजिएगा कि इसके लिए हम क्या कोशिश कर रहे हैं। अगर आपलोग इस तरह से चिल्लाएंगे तो लोग दूसरी चीज समझ लेंगे।

शोर मत कीजिए, सब होगा

आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे आनंद मोहन पर नीतीश ने कहा कि हम लोगों की उनके साथ शुभकामनाएं रही हैं। हम लगे हुए हैं। लेकिन आपलोग शोर मत करिये। शोर करेंगे तो लोगों को लगेगा कि आपलोग मांग कर रहे और इसीलिए उनकी रिहाई की बात चल रही है। इसलिए शांत रहें हम लगे हुए हैं।

swatva

आनंद मोहन डीएम कृष्णैया हत्या मामले में सजायाफ्ता हैं। नवंबर में आनंद मोहन की बेटी की सगाई थी जिसमें वह पैरोल पर 15 दिनों के लिए बाहर आए थे। इस दौरान नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव सहित कई दिग्गजों से उनकी मुलाकात हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here