राजधानी के बापू सभागार में आज गोपालगंज के पूर्व डीएम जी कृष्णय्या हत्याकांड में सजा काट रहे आनंद मोहन द्वारा जेल में लिखी गई पुस्तक का विमोचन किया गया। 1994 से जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन ने महात्मा गांधी के ऊपर तीसरी पुस्तक लिखी है। पुस्तक का नाम गांधी कैक्टस के फूल रखा गया है। विमोचन के मौके पर आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने कहा कि इसके पहले भी आनंद मोहन दो पुस्तकें लिख चुके हैं। पहला, कैद में आज़ाद कलम, दूसरी—स्वाधीन अभिव्यक्ति और तीसरी पुस्तक—गाँधी कैक्टस के फूल।
विमोचन के मौके पर बिहार के कोने-कोने से आम लोग, साहित्यकार और बुद्धिजीवी पहुंचे थे। आनंद मोहन की रिहाई को लेकर लवली आनंद ने कहा कि सब लोग जानते हैं कि आनंद मोहन निर्दोष हैं। उसी केस में सभी लोग बरी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री उन्हें निकालना चाह रहे हैं तो इतना दिन तो नहीं लगना चाहिए। मामला केंद्र सरकार और राज्य सरकार के हाथ में है। इसलिए अब राज्य सरकार को बाहर निकालना चाहिए।
मालूम हो कि कुछ दिनों पहले महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर आयोजित राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस में नीतीश कुमार ने कहा था कि वे हमारे पुराने साथे हैं, हम भी चाहते हैं कि वे बाहर आएं तथा इसके लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे।