डा. आनंद बने मगध विवि परीक्षा नियंत्रक
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय में पिछले कई दिनों से रिक्त परीक्षा नियंत्रक के पद पर डा. आनंद की नियुक्ति कर दी गई है। काफी दिनों से इस महत्वपूर्ण पद के खाली रहने के कारण विश्वविद्यालय में परीक्षा संबंधी कार्यों में काफी दिक्कत आ रही थी। इससे छात्रों का भविष्य भी परीक्षा सत्र लेट होने के कारण प्रभावित हो रहा था।
परीक्षाएं व रिजल्ट दुरुस्त करना प्राथमिकता
डा. आनंद कुमार सिंह मगध विश्वविद्यालय के कई अंगीभूत महाविद्यालयों में प्राचार्य के पद पर काम कर चुके हैं। अपने अनुभवों का उन्होंने छात्र-छात्राओं के हित में विभिन्न कालेजों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके अनुभव व कार्यकुशलता के इन्हीं मापदंडों को देखते हुए महामहिम कुलाधिपति ने मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक पद पर नियुक्त किया है। मगध विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ एवं छात्र संघ ने भी डा. आनंद को इस नियुक्ति पर बधाई दी है। डा. आनंद सिंह ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक का पद बहुत चुनौतियों वाला है। उनकी पहली कोशिश परीक्षाओं को समय पर व ठीक तरीके से संचालित करवाने की होगी। डा. आनंद को बधाई देते हुए ड.केके मिश्रा, कर्मचारी संघ के सेक्रेटरी डा. अमरनाथ पाठक, एबीवीपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमन कुमार मिश्र ने उनसे लंबित परीक्षाओं के शीघ्र रिजल्ट प्रकाशन की मांग की। इसपर आनंद कुमार सिंह ने कहा कि, कुछ समय दें। जल्द ही सबकुछ लाइन पर आ जाएगा।
(अखिलेश सिंह)