पटना : नए साल में बिहार पहुंचे लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान द्वारा नीतीश कुमार पर किए गए हमले के बाद इसका पलटवार करते हुए एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान को प्रवासी बताया है। साथ ही कहा है जब वो बिहार आते ही नहीं तो उन्हें क्यों बिहार में डर लगता है।
दरअसल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि चिराग पासवान जी आप बिहार आतें कब है कि आपको डर लगेगा? वैसे 2020 के चुनाव में बिहार की जनता मालिक ने स्पष्ट तरीक़े से बता दिया है कि सूबे की आवाम को सबसे ज़्यादा डर आपसे और आप जिसकी मदद कर रहें थें उनसे लगता है,तब ही तो आपको और आपके उ छोटे भाई को सत्ता से दूर रखा है।
जानकारी हो कि बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि बिहार में बैक टू बैक मर्डर हो रहे हैं इससे पूरे राज्य में डर का माहौल है। उन्होंने कहा था कि चुनाव से लेकर अभी तक बिहार में किसी तरह का कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है इसके बावजूद मैं इस सरकार को 6 महीने का और समय देता हूं इसके बाद कुछ बोलूंगा।