बिहार में डर का माहौल, हो रहा बैक टू बैक मर्डर

0

पटना : नए साल की छुट्टियां बिताने के बाद बिहार पहुंचे लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उन्होनें कहा कि बिहार में डर का माहौल बन गया है लोग भय में जी रहे है।

नए साल में पहली बार बिहार आए चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में बैक टू बैक मर्डर की घटनाओं से डर का माहौल बन गया है। बड़े-बड़े लोगों की हत्या हो रही है। इसके बावजूद नीतीश कुमार द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जबकि गृह मंत्रालय भी उन्हीं के पास है।

swatva

इसके आगे उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले और बाद भी बिहार में अभी तक कोई परिवर्तन नहीं आया है। बिहार में ना तो लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बदली है और न ही भ्रष्टाचार में कोई कमी आई है। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में वह 6 महीने तक नए सरकार कि कार्यकाल को देखेंगे इसके बाद ही कुछ बोलेंगे।

वहीं अभी तक कैबिनेट विस्तार ना होने के मसले पर उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत पर तो उनका मानना है कि अब तक कैबिनेट का विस्तार हो जाना चाहिए था लेकिन यह मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र का मामला है परंतु फिर भी मंत्रिमंडल विस्तार ना होने के कारण सरकार के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं।

चिराग पासवान आज इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या के बाद उनके परिजनों से मिलने छपरा जा रहे हैं। इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि पहले भी मैंने बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए था लेकिन अभी तक इसमें कोई बदलाव नजर नहीं आता है उम्मीद करता हूं कि इसमें बहुत जल्द बदलाव आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here