हिंसा के बाद सासाराम में अमित शाह की रैली स्थगित

0

पटना/सासाराम : केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह की सासाराम में होने वाली रैली स्थगित कर दी गई है। अब वे सासाराम नहीं जायेंगे। सासाराम में रामनवमी के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के समापन के बाद वहां भारी हिंसा और उपद्रव मच गया। वहां स्थिति अभी भी काफी तवानपूर्ण है और पूरे शहर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सासाराम में दो अप्रैल को रैली थी। लेकिन अब वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज शनिवार की शाम पटना तो पहुंचेंगे पर कल वे सासाराम नहीं जायेंगे। वहां इस समय धारा 144 लागू है जिससे रैली करना संभव नहीं। इसकी जगह वे कल 2 अप्रैल को नवादा में जनसभा को संबोधित करेंगे। आज शाम पटना में अमित शाह बिहार भाजपा के वरीय नेताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर विचार करेंगे। नवादा के हिसुआ में कल रविवार को उनकी जनसभा होगी।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here