Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

अमित शाह की डिनर पार्टी में नीतीश के लिए खास इंतजाम

पटना : लोकसभा चुनाव की समाप्ति के बाद और इसके नतीजे आने से पहले आज मंगलवार को नई दिल्ली में एनडीए ने आगे की रणनीति पर विचार करने के लिए घटक दलों के साथ एक डिनर पार्टी रखी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी एनडीए की बैठक में शामिल होने दोपहर बाद दिल्ली रवाना हुए। दिल्ली के बीजेपी दफ्तर में एनडीए नेताओं के साथ अमित शाह की बैठक भी होगी जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहेंगे।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में एनडीए की इस शाही डिनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान, अकाली दल अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल समेत एनडीए के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगेगा। इस शाही पार्टी में सभी नेताओं के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। मेन्यू में हर नेता के लिए उनकी पसंदीदा डिश तैयार की जा रही है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के लिए अमित शाह ने डिनर में खास व्यवस्था की है। कहा जा रहा मेन्यू में बिहार के दो व्यंजनों को शामिल किया गया है। नीतीश कुमार को लिट्टी चोखा के साथ सत्तू भी परोसा जाएगा।

इधर पटना से दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कई मुद्दों पर जदयू का स्टैंड साफ है। 2006 से हम बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। राम मंदिर और धारा 370 पर हम पहले भी अपनी बात रख चुके हैं। इसको लेकर भाजपा के साथ हमारा कोई विरोधाभास नहीं है। उन्होंने कहा कि धारा 370 को हटाने और कॉमन सिविल कोड थोपने की बात नहीं होनी चाहिए जबकि अयोध्या मसले का समाधान आपसी सहमति या कोर्ट के फैसले से होना चाहिए।