सियासी भूचाल के बीच जमीन घोटाले में ED ने संजय राउत को किया तलब

0
Sanjay Raut

नयी दिल्ली : महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए ईडी ने शिवसेना नेता संजय राउत को समन जारी किया है। राउत को 28 जून को मुंबई में ईडी के दफ्तर में तलब किया गया है। जानकारी के अनुसार पतरा चॉल जमीन घोटाला केस मे राउत को यह समन जारी हुआ है। उन्हें कहा गया है कि वे इस केस में धनशोधन रोकथाम कानून के तहत अपना पक्ष ईडी के समक्ष रखें।

28 जून को पूछताछ के लिए बुलाया

इससे पहले ईडी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा और श्री राउत के दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया था। संजय राउत को समन भेजने पर विपक्ष ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार को गिराने के लिए संजय राउत को ईडी ने नोटिस जारी किया है। अब माना जा रहा है कि महाराष्ट्र की सियासत में ईडी की भी एंट्री हो सकती है।

swatva

पतरा चॉल भूमि घोटाले का मामला

शिवसेना केंद्र सरकार पर एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप काफी पहले से लगाती रही है। एकनाथ शिंदे गुट की बगावत के बाद संजय राउत इस मामले में उद्धव ठाकरे के लिए चट्टान बने हुए हैं। अब जब ईडी ने इस नाजुक वक्त में नोटिस दिया तो तमाम विपक्ष केंद्र सरकार पर भड़क उठा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here