Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

अमेरिका के स्टेनफोर्ड विवि में बिहार पर शोध : सुशील मोदी

सैनफ्रांसिस्को/पटना : राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आजकल अमेरिका के दौरे पर हैं। वहां सनफ्रांसिस्को स्थित विश्वविख्यात स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मेडिसिन के एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद बताया कि बिहार के लिए यह गर्व का विषय है कि स्टेनफोर्ड विश्विद्यालय में आधा दर्जन से ज्यादा शोधकर्ता बिहार के मातृत्व एवं नवजात शिशु के पोषण व स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले वर्षों हुये उल्लेखनीय कामों का अध्ययन कर रहे हैं ताकि विश्व के अन्य देश बिहार के प्रयोगों का अपने देशों में अनुसरण कर सकें।

श्री मोदी ने बताया कि बिहार में एएनएम तथा नर्सों के प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘अमानत’ के तहत सहरसा जिले में पांच सौ से ज्यादा आशा कार्यकर्ताओं द्वारा मोबाइल एप के द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशु की ट्रेकिंग, जीविका की दीदियों द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में किये गए कार्य, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, एएनएम द्वारा मातृत्व, शिशु स्वास्थ्य एवं शिशु पोषण की पहल का बिहार में मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव आदि पर हुए व्यापक प्रभाव का अध्ययन किया जा रहा है।

श्री मोदी ने बताया कि इन अध्ययनों को बहुत जल्दी स्टेनफोर्ड विश्विद्यालय द्वारा सार्वजनिक किया जाएगा ताकि भारत के अन्य पिछड़े राज्यों तथा दुनिया के अनेक गरीब मुल्कों में बिहार की सफलता की कहानी को दुहराया जा सके।