अंबा में दो Auto की टक्कर के बाद भीषण धमाका, दो की मौत, 10 गंभीर
औरंगाबाद : एक भीषण हादसे में आज औरंगाबाद के अंबा में निरंजनापुर गांव के पास दो आटो की टक्कर के बाद भीषण धमाका हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए। घायलों में 7 की हालत गंभीर बताई जाती है। धमाका इतना जबर्दस्त था कि एक आटो के तो परखच्चे उड़ गए। मृतकों में एक का नाम जसरत गुलगुलिया बताया जाता है जो मध्य प्रदेश के बन्ना का निवासी है। एक और मृतक की पहचान नहीं हो पाई है जबकि घायलों में मिथुन बाई, पूजा, हजरत, रमना, फटफटिया, कन्या तथा दूसरे टेंपो पर सवार तेलहारा गांव निवासी भागीरथी देवी, चंदू कुमार, श्यामसुंदर मेहता एवं लखन मेहता शामिल हैं। इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
दोनों आटो विपरित दिशाओं से आ रहे थे और आमने-सामने टकरा गए। घायल लोग चिड़िमार समुदाय के बताए जाते हैं।
जानकारी के मुताबिक आटो पर सवार होकर कुछ लोग कहीं जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक दूसरे आटो से टक्कर हो गई जिसके बाद एक आटो में जोरदार धमाका हुआ और लोग दूर जा गिरे तथा छटपटाने लगे।
शीघ्र ही वहां स्थानीय लोग पहुंच गए तथा घायलों को अस्पताल भिजवाया। लोकल पुलिस भी मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। संभावना है कि आटो में विस्फोटक ले जाया जा रहा था, जिस कारण टक्कर के बाद इनता जबर्दस्त धमाका हुआ।