MLA की गजब गुलाटी! रो-रो कर उद्धव के लिए मांगा सपोर्ट और हो गए शिंदे गुट में शामिल

0

नयी दिल्ली/मुंबई : नेता कहीं का भी हो, उसकी कारीगरी कब क्या गुल खिलाएगी, इसे भांपना किसे के भी बस में नहीं। इसकी ताजा और जिंदा मिसाल हैं MLA संतोष बांगड़। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उलट-पुलट में शिवसेना विधायक संतोष बांगड़ ने ऐसी कारिगरी दिखाई जिसे देखकर पक्ष विपक्ष के नेताओं समेत आम जनता भी हतप्रभ है। MLA संतोष बांगड़ अभी कल तक मीडिया के सामने रो-रो कर उद्धव ठाकरे के लिए समर्थन की अपील शिवसेना विधायकों से कर रहे थे। लेकिन आज सोमवार को जब एकनाथ शिंदे के विश्वास मत पर विधानसभा में वोटिंग की बारी आई तो वे शिंदे गुट के साथ हो लिये।

एक रात में इस डाल से उस डाल

शिवसेना विधायक संतोष बांगड़ के बारे में पता चला कि वे उद्धव ठाकरे के काफी करीबी हैं। उन्होंने हालिया सियासी उठापटक के दौरान सरेआम शिवसेना नेताओं को उद्धव ठाकरे से दगाबाजी न करने की अपील की थी। यहां तक कि एक दो मौकों पर वे मीडिया के सामने बोलते-बोलते रो पड़े थे। लेकिन बीती रात को उद्धव ठाकरे टीम से जुड़ा यह शिवसेना विधायक चुपचाप अंदर ही अंदर शिंदे गुट से जा मिला।

swatva

टीवी पर रोये, विधानसभा में पलटे

विधानसभा में आज जब एकनाथ शिंदे सरकार के विश्वास मत पर वोटिंग हो रही थी, तब संतोष बांगड़ ने भी उनके पक्ष में वोट डाला। जब उद्धव ठाकरे विधायकों को एकनाथ शिंदे के बागी गुट में शामिल होने से रोकने के लिए लड़ रहे थे, उसी दौरान संतोष बांगड़ ने ठाकरे के समर्थन में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो अपने निर्वाचन क्षेत्र में हाथ जोड़कर रोते हुए लोगों को संबोधित करते हुए नजर आए थे। लेकिन एमएलए संतोष बांगड़ कल देर रात मुंबई के उस होटल में गए, जहां नए मुख्यमंत्री अपने समर्थन वाले विधायकों के साथ ठहरे हुए थे। कहा जाता है कि इसी के बाद उन्होंने पाला बदल लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here