गजब का ‘INDIA’ गठबंधन, मोदी को तिलक सम्मान देंगे शरद पवार
नयी दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोशिशों से विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ बन तो गया लेकिन इसके विरोधाभासों ने आमलोगों में अभी भी इसकी मजबूती और एकता पर संशय बरकरार है। पटना और बेंगलुरु के बाद अब ‘INDIA’ की तीसरी बैठक 25 अगस्त को मुंबई में होने वाली है। लेकिन इस गजब के विपक्षी गठबंधन का हाल यह है कि इस बैठक से पहले 1 अगस्त को ही NCP चीफ और के बड़े नेता शरद पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा कर उन्हें तिलक अवार्ड से सम्मानित करेंगे।
पुणे में पीएम मोदी को तिलक सम्मान देने के कार्यक्रम में शरद पवार मुख्य अतिथि रहेंगे। इसे लेकर ‘INDIA’ में शामिल कई विपक्षी पार्टियां काफी असहज हो गईं हैं। ‘INDIA’ में शामिल कुछ दलों के सांसदों ने प्रधानमंत्री को सम्मानित करने वाले कार्यक्रम में शरद पवार के मुख्य अतिथि बनने पर चिंता जताते हुए कहा कि वे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से अनुरोध करेंगे कि वह शरद पवार से इसपर बात करें और हमारी चिंताएं उन्हें बताएं।
Comments are closed.