गया : अमावस्या के साथ ही गया में विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेले का समापन हो गया। इस मौके पर आयोजित समारोह में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने माननीय मंत्री कृषि विभाग, डॉ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री पर्यटन विभाग, बिहार सरकार, प्रमोद कुमार एवं आयुक्त मगध प्रमंडल गया को पुष्पगुछ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया। वहीं पर्यटन शाखा के प्रभारी पदाधिकारी द्वारा अन्य आगत अतिथियों का पुष्पगुछ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर हार्दिक अभिनंदन किया गया। सहायक समाहर्ता योगेश कुमार सागर ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पितृपक्ष मेला के दौरान सभी विभागों द्वारा की गई व्यवस्था का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
गया तीर्थवृत्ति सुधारनी सभा के महामंत्री अमरनाथ ढोकरी ने मेला का सफलतापूर्वक आयोजन के लिए बिहार सरकार के माननीय मुख्यमंत्री, माननीय जिला के प्रभारी मंत्री, माननीय कृषि मंत्री, माननीय पर्यटन मंत्री के साथ आयुक्त मगध प्रमंडल, जिला प्रशासन एवं सभी सहयोगी संस्थाओं/ विभागों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस सफलता में मीडिया से लेकर यहां के आम जनता का भी भरपूर सहयोग रहा है। नगर आयुक्त नगर निगम गया ने नगर निगम द्वारा की गई सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया और उन्होंने इसके लिए सभी सफाई कर्मियों को धन्यवाद दिया। वरीय पुलिस अधीक्षक की ओर से सिटी एस पी ने पुलिस व्यवस्था का ब्यौरा प्रस्तुत किया।