अमरनाथ यात्रा पर मंडराया खतरा, आतंकी संगठन TRF के तरफ से आया धमकी भरा पत्र

0

30 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा, आतंकी संगठन दी रजिस्टेंस फ्रंट ने धमकी भरा पत्र जारी कर दी जानकारी

श्रद्धालुओं के इंतजार की अवधि अब समाप्त होने को है। 30 जून से अमरनाथ की यात्रा शुरू होने जा रही है। 2020 और 2021 में कोरोना के चलते यात्रा नहीं हो पाई थी। 2019 में जम्मू- कश्मीर में अनुच्छेद 370 निरस्त करने से पहले ही यात्रा रोक दी गई थी। लेकिन, यात्रा के शुरू होने से पहले ही एक आतंकी संगठन दी रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने धमकी भरा पत्र जारी कर प्रशासन की नींद उड़ा दी है। पत्र में संगठन की ओर से RSS को निशाना साधा गया है। TRF का कहना है कि, वह किसी भी प्रकार से यात्रा के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन, तीर्थयात्री तभी तक सुरक्षित हैं जब तक वे कश्मीर मुद्दे से दूर हैं।

श्रद्धालु कश्मीर मुद्दे से रहें दूर

बता दें कि, अमरनाथ यात्रा 30 जून से 11 अगस्त चलेगी। 43 दिनों तक चलने वाली इस तीर्थ यात्रा में पहले से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे पहले पुलिस कर्मियों ने दो TRF आतंकियों को भारी मात्रा में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। TRF की ओर से जारी पत्र में यह साफ जाहिर किया गया है कि, वह किसी भी प्रकार के धार्मिक यात्रा के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन, अमरनाथ यात्रा को कश्मीर मुद्दे से जोड़ा जाएगा या किसी अन्य प्रकार से राजनीतिक या सांख्यिकीय लाभ से जोड़ा जाएगा तो वह इसे सफल नहीं होने देंगे।

swatva

अमरनाथ यात्रा सालों से ही आतंकियों के निशाने पर रही है। वर्ष 2000, 2017 में भी तीर्थयात्रियों और सेना के बेसकैंप और बस पर हमला हुआ है। जिसमें, कई लोगों की जान भी गई है। उधर गृहमंत्री अमित शाह ने तैयारियों और सुरक्षा की पूरी समीक्षा की है। जम्मू- कश्मीर में हिंसा की हालिया घटनाओं के बाद अमरनाथ यात्रा सुरक्षा कर्मियों के लिए अहम चुनौती है।

सौरव झा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here