एलुमिनाई मीट में छात्रों ने सहेजी खट्टी-मीठी यादें

0

पटना;  रविवार को  पटना विश्वविद्यालय के दरभंगा हाउस के राजनीति शास्त्र विभाग में एलुमिनाई मीट का आयोजन किया गया। एलुमिनाई मीट में पूर्ववर्ती छात्रों ने कॉलेज की जिंदगी और वहां बिताए पलों को लोग अपने जीवन में कितना याद करते है, उसका अनुभव साझा किया। मौके पर कुलपति रासबिहारी प्रसाद भी मौजूद रहे।

पटना यूनिवर्सिटी के पोलिटिकल साइंस विभाग में आयोजित एलुमिनाई मीट में 80 के दशक के छात्रों के साथ-साथ पिछले वर्ष पास होने वाले छात्र-छात्राओं ने भी अपनी बात रखी। इस मीट में आये पूर्ववर्ती छात्र छात्रओं ने अपना परिचय और अपने सत्र के बारे में बताया। किसी ने अपने शिक्षक के डांट को सफलता का राज बताया तो किसी ने कॉलेज के वातावरण को अपनी सफलता का श्रेय दिया।
सबने बताया कि कोई राजनीतिक दुनिया मे कदम रख रहा है तो कोई विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। सभी ने अंततः एक बात कही कि पहले हम पटना यूनिवर्सिटी में रहते थे, अब पटना यूनिवर्सिटी हमारे तन मन में रहता है। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत पटना विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ  रासबिहारी प्रसाद ने दीप जला कर की। इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ शेफाली और उनके सहयोगी ने किया।

swatva

सुचित कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here