बिहार में सर्वदलीय बैठक आज , बढ़ते संक्रमण को लेकर लिया जा सकता है बड़ा निर्णय
पटना : कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बिहार समेत कई अन्य राज्यों में हड़कप मच गई है। बिहार में हालत दिनों दिन अधिक खराब होते जा रहे हैं। वहीं राज्य सरकार द्वारा बिहार में नाइट कर्फ्यू या लॉकडाउन लगाने को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इस बीच बिहार के राज्यपाल ने राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
वहीं इस सर्वदलीय बैठक के पहले सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस बैठक इस राज्य में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगाया जाए या नहीं इस विषय पर विशेष चर्चा की जाएगी। मालूम हो कि इससे पहले राज्य के मुखिया नीतीश कुमार कह चुके हैं कि सरकार नहीं चाहती है लॉकडाउन या किसी अन्य तरह से पाबंदी के फैसले पर वह अकेले निर्णय ले लिहाजा सभी राजनीतिक दलों की राय लेकर ही कुछ निर्णय लिया जाएगा।
मालूम हो की इससे पहले कल मुख्यमंत्री ने देर शाम तक पदाधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग की। जिसके बाद उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद हर रोज बढ़ती जा रही है। सरकार अपने स्तर से व्यवस्था कर रही है।लेकिन बहुत कुछ औऱ करने की जरूरत है।
साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि राज्यपाल ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलायी है। उसमें सभी दलों के नेताओं को हालात की जानकारी दी जायेगी।बैठक में जो राय बनेगी उसके आधार पर आगे का फैसला लिया जाएगा।