बिहार में सर्वदलीय बैठक खत्म ,रविवार दोपहर बाद होगा बड़ा निर्णय
पटना : कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बिहार समेत कई अन्य राज्यों में हड़कप मच गई है। बिहार में हालत दिनों दिन अधिक खराब होते जा रहे हैं। वहीं राज्य सरकार द्वारा बिहार में नाइट कर्फ्यू या लॉकडाउन लगाने को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इस बीच बिहार के राज्यपाल ने राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।
वहीं इस सर्वदलीय बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज की बैठक में सभी दल के नेताओं ने अपनी राय दी है। उनके द्वारा दिये गए सुझाव की क्राइसिसि मैनेजमेंट ग्रुप समीक्षा करेगी। इसके उपरांत रविवार को हमने सभी जिलों के डीएम के साथ बैठक बुलाई है। उसमें भी पूरी स्थिति की समीक्षा की जायेगी। इसके बाद कल जो निर्णय लिये जायेंगे उसके बारे में रविवार दोपहर बाद जानकारी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के मरीजों की संख्या लागातार बढ़ रही है। कल से आज संख्या बढ़ी है। ऐसे में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जो निर्णय लिया जाना आवश्यक होगा वो लिया जाएगा।
मालूम हो कि आज 11 बजे से राज्यपाल की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से ऑल पार्टी मीटिंग चल रही थी। राज्यपाल फागू चौहान राजभवन सचिवालय से तो मुख्यमंत्री संवाद से मीटिंग में जुड़े थे।