Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

सभी दल चाहते हैं कि सुशांत मामले की सीबीआई जांच हो- सुशील कुमार मोदी

पटना: सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। नए-नए खुलासे होने के कारण मामला संवेदनशील होता जा रहा है। इसको लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उदीयमान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या ने करोड़ों बिहारवासियों को स्तब्ध और दुखी किया है, इसलिए लगभग सभी दल चाहते हैं कि मामले की सीबीआई जांच हो।

सुशील मोदी ने कहा कि बिहार सरकार ने न केवल जांच के आदेश दिये, बल्कि सुप्रीम कोर्ट में कैवियट दाखिल कर अनुरोध किया कि रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई करते समय बिहार का पक्ष भी सुना जाए। सुमो ने कहा कि राज्य सरकार सुशांत को न्याय दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाएगी।

महाराष्ट्र सरकार व कांग्रेस पर निशाना

file photo

सुशील मोदी ने अन्य ट्वीट में कहा कि महाराष्ट्र में पहले भी बिहार के लोगों से दुर्व्यवहार की शिकायतें मिलती थीं, लेकिन अब वहां कांग्रेस-एनसीपी की वैशाखी पर टिकी उद्धव सरकार ने तो हद कर दी है। लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र से बिहारी मजदूरों की वापसी के समय अड़ंगेबाजी की गई।

अब बिहार के बेटे सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के लिए के लिए पहुंची बिहार पुलिस को मुम्बई पुलिस का सहयोग नहीं मिल रहा है।

उद्धव ठाकरे कांग्रेस-संपोषित बॉलीवुड माफिया के दबाव में हैं, इसलिए सुशांत मामले में जिम्मेदार सभी तत्वों को बचाने पर तुले हैं। कांग्रेस बिहार की जनता को क्या मुहँ दिखायेगी?