राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में होगा ब्लैक फंगस का इलाज
पटना : बिहार में जानलेवा बीमारी ब्लैक फंगस का कहर लागातार जारी है। राज्य सरकार ने इस बीमारी को महामारी घोषित कर चुकी है। इस बीच अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों को ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य विभाग को सभी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों में इसके ईलाज के लिए आवश्यक व्यवस्था करने को कहा गया है।
मालूम हो कि बिहार में अबतक ब्लैक फंगस के 266 मरीज मिल चुके हैं। राज्य में बीते रात भी दो लोगों की मौत ब्लैक फंगस से हो गई है। वहीं बीते रात 22 नए मरीज इस रोग से ग्रसित मिले हैं।
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी को लेकर भी लोगों को सतर्क रहने को कहा है। सीएम नीतीश ने कहा कि कोविड महामारी से बचाव के लिए लगातार सावधानी जरूरी है। हालांकि बिहार में कोरोना का संक्रमण पहले से बहुत हद तक कम हुआ है। लेकिन चिंता की बात है कि ब्लैक फंगस के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं।