Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured आप्रवासी मंच बिहार अपडेट राजपाट

वैदिक गणित की अखिल भारतीय संगोष्ठी सम्पन्न, अंग्रेजों ने ज्ञान परम्परा को पहुंचाई क्षति

पटना : विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित त्रिदिवसीय संगोष्ठी नए संकल्प के साथ सम्पन्न हुई। इस संगोष्ठी के समापन समारोह में अखिल भारतीय संगठन मंत्री गोविंदचंद्र मोहन्त, अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री श्रीराम अरावकर एवं अखिल भारतीय मंत्री शिवकुमार जी सानिध्य में हुआ।

इस संगोष्ठी के समापन समारोह में श्रीराम अरावकर ने उन्होंने कहा कि हम लंबे समय तक पराधीन रहे,पर अंग्रेजों के शासन काल मे हमारी ज्ञान परम्परा को क्षति पहुंचाई गई, हमारी जीवन शैली में आज भी इसका प्रभाव है। ऐसे में हमारा दायित्व और महत्वपूर्ण हो जाता है। हमें फिर से भारतीय ज्ञान परम्परा स्थापित करना है और इसके लिए वैदिक गणित को समाज के सबसे निचले स्तर तक ले जाना होगा। कक्षा कक्ष में गतिविधि आधारित शिक्षण व्यवस्था करनी होगी।

वहीं, धन्यवाद ज्ञापन वैदिक गणित के अखिल भारतीय संयोजक देवेन्द्र राव देशमुख ने तथा कार्यक्रम का संचालन सह संयोजक प्रसन्न कुमार साहू ने किया। विदित हो कि, इस संगोष्ठी में देशभर के कई गणितज्ञों ने अपने शोधपत्र प्रस्तुत किये। विद्या भारती बिहार क्षेत्र के वैदिक गणित संयोजक रामचन्द्र आर्य ने भी अंतयोर्दशकेअपि सूत्र के अनुप्रयोग पर अपना पत्र प्रस्तुत किया।