Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

अलीगढ़ की ट्विंकल को न्याय दिलाने को लेकर पटना में कैंडल मार्च

पटना। अलीगढ़ में तीन साल की बच्ची ट्विंकल की निर्मम हत्या के विरोध में रविवार को आई—युवा संगठन द्वारा बीएन कालेज से कारगिल चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च में शामिल युवतियों और छात्राओं ने हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की।
मार्च में ख्यात इतिहासकार सचिदानंद समेत पटना के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस मार्च के संचालक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अपूर्व आनंद ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि बचपन में पढ़ी कविता (हाथ लगाओ डर जाएगी, बाहर निकालो मर जाएगी) कब मछलियों से बेटियो पर आ गयी पता नहीं चला। लेकिन, सरकार सोती रही!
संगठन के राष्ट्रीय सचिव और मीडिया प्रभारी दिवाकर दुबे ने ऐसी घटनाएं कानून के साथ नैतिकता की बात कही। साथ में कुणाल किशोर भारद्वाज ने 1 सप्ताह में सजा देने की बात की। इस मार्च में निर्भय सिंह, रघु, वीरू, राहुल, आकाश, श्वेता आदि शामिल थे इसकी रूप रेखा राष्ट्रियाध्यक्ष रुद प्रताप सिंह एंव स्लोगन महिला विंग की अध्यक्ष तन्वी तयगी दे दिया था।