Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

अक्षय तृतीया 7 को, इस बार अद्भुत संयोग में करें पूजन

नवादा : वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन से त्रेता युग का आरंभ और भगवान परशुराम का अवतार हुआ था। इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है और भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी का पूजन किया जाता है। अक्षय तृतीया को स्वयंसिद्ध मुहुर्त माना गया है। किसी भी कार्य को करने के लिए पंचांग देखने या मुहुर्त निकलवाने की आवश्यकता नहीं होती। यह दिन सौभाग्य और सम्पन्नता देने वाला है।
अक्षय तृतीया का पर्व इस बार 7 मई को है। अक्षय तृतीया के दिन स्वर्ण खरीदना शुभ माना गया है। अगर सोना नहीं खरीद रहे हैं तो इस दिन किसी भी नई वस्तु की खरीदारी कर सकते हैं। इस दिन किया गया दान अक्षय रहता है, इसीलिए अक्षय तृतीया के दिन अपनी सामर्थ्य के अनुरूप निर्धनों, ब्राह्मणों और धार्मिक स्थलों में दान अवश्य करना चाहिए। इस दिन शादी-विवाह और खरीदारी के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है।
अक्षय तृतीया को सर्वसिद्ध मुहूर्त जैसा शुभ माना गया है। जिस तरह से दीपावली के दिन को बहुत ही शुभ मुहूर्त माना जाता है, उसी प्रकार अक्षय तृतीया का भी लक्ष्मी कृपा के लिए विशेष महत्व होता है। अक्षय तृतीया के दिन लोगों में सोना, चांदी आदि खरीदने की विशेष परंपरा है। ज्योतिषियों की मानें तो इस बार अक्षय तृतीया पर बनने वाला सुंदर, शुभ और अद्भुत संयोग बहुत लाभदायक है।