Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Video नवादा बिहार अपडेट

अकबरपुर पीएचसी में एक्स—रे की सुविधा ठप

नवादा : बिहार में नवादा जिले के अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पिछले दो माह से मरीजों को एक्स—रे की सुविधा उपलब्ध नहीं करायी जा रही है। सुविधा उपलब्ध नहीं रहने से मरीजों को बाहर से एक्स—रे कराने को मजबूर होना पङ रहा है। ऐसी भी बात नहीं है कि इसके लिये वहां तकनीशियन नहीं है। तकनीशियन हैं, लेकिन उन्हें बगैर काम का वेतन भुगतान किया जा रहा है।

बताया जाता है कि यहां पूर्व से अल्ट्रासाउंड व एक्स—रे के साथ ही सारी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही थी। पहले अल्ट्रासाउंड की सुविधा बंद की गयी और अब दो माह से एक्स—रे की सुविधा ठप है। ऐसी भी बात नहीं है कि एक्स—रे की सुविधा पूरे जिले में ठप है। अकबरपुर में यह सुविधा क्यों ठप है, इस संबंध में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। ऐसे में यह पता ही नहीं चल रहा है कि आखिर क्यों मरीजों को सुविधा उपलब्ध नहीं करायी जा रही है। अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. बद्री प्रसाद का कहना है कि एक्स—रे की सुविधा जल्द ही उपलब्ध करायी जाएगी। इसके लिये सिविल सर्जन से अनुरोध किया गया है। जल्द ही इसका लाभ मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा।