नवादा : नवादा के अकबरपुर में बीडीओ नौशाद आलम सिद्दिकी ने आज नेमदारगंज बाजार के दो होटलों में छापामारी कर दो बाल मजदूरों को मुक्त कराया। मुक्त कराये गये बाल मजदूरों को श्रम अधीक्षक के हवाले किया गया है।
बताया जाता है कि योजनाओं की समीक्षा के क्रम में वे नेमदारगंज बाजार पहुंचे थे। वहां उनकी नजर अजय सिंह व विजय सिंह के होटल में काम कर रहे बाल मजदूरों पर पङी। दोनों को अपने वाहन में बैठाकर श्रम अधीक्षक के हवाले कर दिया ।
बाल श्रम की पहचान अजय सिंह के होटल से नेमदारगंज बाजार के सोमर साव के पुत्र बारह वर्षीय राजू कुमार व विजय साव के होटल से गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र बुधवारा गांव के गरभू मांझी के पुत्र 11 वर्षीय सुकुमार मांझी के रूप में की गयी है । दोनों के परिजनों को श्रम अधीक्षक ने नवादा बुलाया है। इस बावत होटल संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है ।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity