Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

अकबरपुर सीओ पर जानलेवा हमला, जीप तोड़ी, अस्पताल में भर्ती

नवादा : नवादा जिलांतर्गत अकबरपुर थाना क्षेत्र के एटमा गांव के समीप निजी जमीन पर सड़क निर्माण की जांच करने पहुंचे सीओ पर काशीचुआं गांव के लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में सीओ ओमप्रकाश भगत और सीआई शत्रुघ्न रजक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस दौरान शरारती तत्वों ने सीओ के सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। किसी तरह सीओ ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

गंभीर रूप से घायल सीओ व सीआई ने भागकर बचाई जान

बताया जाता है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सिरकठ्ठा से काशीचुआं गांव तक सड़क का निर्माण किया था। लेकिन संवेदक ने प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं कराकर काशीचुआं से एटमा तक सड़क बनाना शुरू कर दिया। इस बीच एटमा गांव की सीमा में मिट्टी भराई और मोरंग बिछाने का काम शुरू किया गया। इसमें एटमा के ग्रामीण अर्जुन सिंह समेत अन्य लोगों की निजी जमीन पर भी निर्माण कार्य किया जा रहा था। एटमा गांव में श्मशान घाट में भी पीसीसी ढलाई करा दी गई। तब एटमा के ग्रामीणों ने निजी जमीन पर सड़क निर्माण नहीं कराने की मांग को लेकर सीओ व अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय में आवेदन दिया था।

निजी जमीन पर सरकारी निर्माण से भड़के लोग

बाद में ग्रामीणों ने मगध के प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम व रजौली एसडीएम के पास भी अपनी शिकायत दर्ज कराई। इसके आलोक में आयुक्त ने रजौली एसडीएम व संबंधित जेई को सड़क की स्थिति की जांच कराने का निर्देश दिया था। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर शुक्रवार की सुबह जेई विनोद कुमार जेसीबी से बनाए गए सड़क को उखाड़ने पहुंचे। जिसका काशीचुआं के ग्रामीणों ने विरोध किया। फलत: वे बैरंग वापस लौट गए और अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। तब दोपहर में सीओ, सीआई व मुंशी प्रेमन दास वस्तुस्थिति की जानकारी लेने वहां पहुंचे।
सीओ का वाहन देखकर ग्रामीणों को लगा कि वे पुन: सड़क को उखाड़ने आए हैं। फिर ग्रामीण उग्र हो गए और उनपर हमला कर दिया। तेज धारदार हथियार से भी हमला किया गया। जिसमें सीओ व सीआई जख्मी हो गए। सरकारी वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। तब ड्राइवर विनोद प्रसाद ने समझदारी से काम लेते हुए अधिकारियों को बचाकर अकबरपुर पहुंचाया। घायल सीओ व सीआई को इलाज के लिए पीएचसी में दाखिल कराया गया।

पांच नामजद समेत 100 अज्ञात पर प्राथमिकी

सीओ के साथ मारपीट के मामले में 5 नामजद समेत 100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सीओ ने काशीचुआं गांव के जवाहिर राजवंशी, रामस्वरूप राजवंशी, गुजर राजवंशी, सीताराम राजवंशी, दिनेश्वर यादव को नामजद आरोपित किया है। साथ ही सौ अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।