पटना : बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पास एके-47 व एलएमजी का पुराना जखीरा है। उनके जखीरे की चर्चा आईपीएस अमिताभ दास की गोपनीय रिपोर्ट में है। उक्त रिपोर्ट सरकार के अतिरिक्त चुनाव आयोग के पास भी दास ने भेजी थी। पुलिस के पास पुख्ता साक्ष्य है कि अनंत के पास कोई नया नहीं, पुराने हथियारों का जखीरा है। सन 2004 की तस्वीर को दिखाते हुए पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारी ने बताया कि विधायक अनंत सिंह के पास उस समय भी एके-47 था। वे बराबर उसे छिपाते रहे।
डांस पार्टी में झूमते और एके-47 लहराते नजर आ रहे अनंत
सिनेमाई अंदाज में किसी मध्यकालीन राजवाड़े की तरह की वीडियो फुटेज भी संग्रहित है जिसमें वे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बैठे लैला मजनू फिल्म का मशहूर गाना—कोई पत्थर से ना मारे… एक नर्तकी से सुन रहे हैं और डांस देख रहे हैं।
उक्त वीडियो में पूरी मस्ती में झूमते हुए अनंत सिंह एके-47 अपने हाथ में उठाते हैं, झूमते हैं और नर्तकी को तेज नाचने का इशारा करते हैं। फिर, 47 उनके हाथ से उनके करीबी विपिन सिंह के हाथों में चला जाता है जो नर्तकी के पद-संचालन का साथ देते हुए मंच पर एके-47 से फायर कर देते हैं।
डांस पार्टी वीडियो 2004 का, पुलिस के पास पर्याप्त साथ्य
इधर, पुलिस ने कल रात के उनकें वीडियो के मेसैज को गंभीरता से लेते हुए चारों ओर जाल बिछा दिया है। वीडियों में जैसा अनंत ने कहा, वैसा पुलिस मान भी रही है, और नहीं भी। कारण-पुलिस का मानना है कि अनंत अत्यंत शातिर किस्म का आदमी है। यही कारण है कि करीब 20 वर्षों तक उसने अन्डर्रवल्र्ड को बेलगाम हांका।
बहरहाल, मुख्यालय में अनंत को लेकर हाईलेवल मीटींग हुई। मीटींग में विधायक के खिलाफ संग्रहित साक्ष्य पर अधिकारियों ने बहस की और 53 मामलों पर अलग-अलग थानों से दर्ज रिपोटों को मंगाया। रिपोर्टों के मिलने के बाद पुलिस दावा कर रही है कि उन पर लगी धारा यूएपी के तहत प्रसंगिक है और पुलिस बाजाप्ता कमर कस चुकी है।। बैठक में गृह विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।