AK-47 कांड में बाहुबली विधायक अनंत सिंह को झटका, जेल में ही रहेंगे
पटना : जेल में बंद मोकामा निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को पटना हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने जेल से बाहर निकलने के लिए छटपटा रहे बाहुबली को एके—47 बरामदगी मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया। हालांकि अदालत ने उन्हें हत्या की साजिश वाले एक अन्य मामले में जमानत दे दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई सुनवाई में जस्टिस प्रभात कुमार झा की पीठ ने अनंत सिंह के पैतृक घर लदमा से एके 47 समेत अन्य हथियारों की बरामदगी के मामले में बेल देने से साफ मना कर दिया।
बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ बाढ़ थाना कांड 389/2019 का मामला पिछले साल तब दर्ज किया गया था जब उनके बाढ़ स्थित पैतृक घर से एके 47 समेत अन्य अवैध हथियार बरामद हुए थे। इसी मामले में अनंत सिंह ने दिल्ली की अदालत में समर्पण किया था। विधायक पर दूसरा मामला पंडारक के भोला सिंह के भाई मुकेश सिंह की हत्या की साजिश का है जिसमें पंडारक थाने में कांड संख्या 75/2019 दर्ज है।
एके—47 मामले में हाईकोर्ट ने विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज करते हुए निचली अदालत को आरोपी के खिलाफ चल रहे ट्रायल में तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं बाढ़ के एसपी को भी आदेश दिया कि इस मामले में गवाहों को समय पर और सुरक्षित कोर्ट तक लाना सुनिश्चित करें।