एनएसए अजीत डोवाल कश्मीर में, पढ़िए लोगों से क्या पूछा, क्या खाया?
अनुच्छेद 370 व 35-A हटने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोवाल बुधवार को जम्मू—कश्मीर पहुंचे। कश्मीर पहुँचने के बाद डोवाल ने शोपियां जाकर स्थानीय लोगों से बातचीत करते नज़र आए। बातचीत के दौरान डोवाल कुछ लोगों से पूछ रहे है कि क्या लगता है आपको? तो आम नागरिक ने इस सवाल के जवाब में कहा कि बस अच्छा रहना चाहिए हमलोगों के लिए। इसके बाद डोवाल यह कहते दिखे कि ‘अरे अच्छा रहेगा इंशाल्लाह अच्छा रहेगा, अल्लाह जो करता है अच्छे के लिए करता है। आपकी हिफाजत, आपकी सलामती यही प्राथमिकता है हमलोगों की। खुशहाली आए, किस तरह से आप, आपके बच्चे और आपके बच्चों के बच्चे सुकून से रह सकें, आगे बढ़ सकें, देश दुनिया में अपना नाम कर सकें। अपने इस्लाम अपने मजहब का हिफाजत कर सके। हर दिन के परेशानी से छुटकारा ज़रूरी है।” इतना सुनने के बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि ‘जी।’
बातचीत के बाद सुरक्षा सलाहकार खड़े होकर लोगों के साथ खाना भी खाया और वहां बनी चाय का भी आनंद लिया। फिर वहां तैनात जवानों मिले तथा उनके साथ जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह भी साथ थे। पिछले कुछ दशकों के बाद शोपियन में सुनहली धूप के साथ माहौल काफी शांतिपूर्ण दिखा।
(राहुल कुमार)