अजय आलोक ने ज्वाइन की BJP, पलटीमारी नीतीश का चरित्र

0

पटना/नयी दिल्ली : जदयू के पूर्व प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक आज शुक्रवार को नयी दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ली। इसके फौरन बाद उन्होंने बिहार सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बहुत लोग नीतीश कुमार को पलटीमार कहते हैं, जो बिल्कुल सही है। आनंद मोहन की रिहाई में भी नीतीश ने पलटीमार वाला खेल खेला। उन्होंने ही 2012 में जेल मैनुअल में सरकारी सेवक की हत्या पर रिहाई न करने वाला क्लॉज डाला था। अब इसपर भी पलटी मार गए। स्पष्ट है कि उन्होंने अपने स्वाभाव के अनुसार ही काम किया है।

अब चुकी अपनी सियासत बचाने के लिए उन्हें आनंद मोहन समेत अन्य दुर्दांत अपराधियों को छुड़ाना था, इसलिए इस क्लॉज को ही समाप्त कर दिया। श्री आलोक ने कहा कि छूटने वाले कैदियों की आप लिस्ट उठाकर देख लीजिये। सब एक से बढ़कर एक दुर्दांत अपराधी हैं। राज्य में वैसे ही उनसे क्राइम कंट्रोल हो नहीं रहा। अब क्या दलितों की हत्या करने वालों को, नरसंहार में शामिल रहने वालों को सिर्फ इसलिए छोड़ा जाएगा कि वे अमुक जाति से हैं।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here