Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

अजय आलोक हुए JDU से आउट,RCP के करीबियों पर हो रही कार्रवाई

पटना : बिहार की राजनीति में सत्तारूढ़ पार्टी जदयू के अंदर इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी धीरे धीरे कर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के करीबियों को साइड लाइन कर रही है। इसी कड़ी में अगला नंबर पार्टी के प्रवक्ता अजय आलोक का लगा है।

दरअसल, जदयू अंदर खाने से जो खबर निकल के सामने आ रही है उसके अनुसार पार्टी ने प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके साथ ही साथ पार्टी ने अन्य कई नेता जो आरसीपी सिंह के करीबी माने जाने थे, उन नेताओं के ऊपर भी एक्शन लिया है।

बड़ी देर कर दी मेहरबां आते-आते…

वहीं, जदयू से निकाले जाने पर अजय आलोक ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि बड़ी देर कर दी मेहरबां आते-आते… ! इसके साथ ही उन्होंने पार्टी से निकाले जाने पर उमेश कुशवाहा का धन्यवाद करते हुए कहा कि बहुत-बहुत धन्यवाद मुझे मुक्त करने के लिए..इतने साल का संबंध रहा बहुत अच्छा रहा। मेरी शुभकामनाए आप लोग को है मैं एक बार फिर कहता हूं बहुत-बहुत धन्यवाद!

प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित

इधर, जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने आदेश जारी कर कहा है कि जदयू के प्रदेश महासचिव अनील कुमार, प्रदेश महासचिव विपीन कुमार यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ० अजय आलोक को पद से मुक्त कर दिया गया है। साथ ही पार्टी ने इन सभी लोगों को प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया है। इसके अतिरिक्त भंग समाज सुधार सेनानी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष जितेन्द्र नीरज को भी प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया है।

वहीं,इन नेताओं पर हुई कार्रवाई को लेकर बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी दल को मजबूत एवं सशक्त करने के लिये बनाये जाते है और उनसे अपेक्षा की जाती है कि अपनी पूरी क्षमता और उर्जा का इस्तेमाल पार्टी एवं पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार जी को मजबूती प्रदान करने में लगायेंगे। लेकिन, इन नेताओं द्वारा इसके विपरीत पिछले कुछ महीनों से काम किया जा रहा था।

कई जिलों से मिल रही थी शिकायतें

कुशवाहा का कहना है कि ऐसे कई जिलों से शिकायतें मिल रही थी कि पार्टी के कुछ पदाधिकारी पार्टी के हित के विपरीत जाकर पार्टी का समांतर कार्यक्रम चलाने की भूमिका अदा कर रहे हैं।वे पार्टी पदाधिकारी के नाम पर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच गलत संवाद स्थापित कर दिग्भ्रमित कर रहे हैं। कुछ पदाधिकारियों को व्यक्तिगत तौर पर बात कर ऐसे कृत्यों से परहेज करने का परामर्श दिया गया, इसके बावजूद ऐसे कृत किये जा रहे है, जो पूर्णतः दल विरोधी है। इसी को लेकर पार्टी ने यह कार्रवाई की है।

इसके आगे उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया का जमाना है सोशल मीडिया पर भ्रम की स्थिति उत्पन्न की जा रही है। पार्टी में सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार जी है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह हैं। पार्टी में सबकों जिम्मेदारी दी गयी है जो पार्टी हित से हटकर काम करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।