पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव काफी गुस्से में हैं। वजह भी गुस्से वाला ही है। किसी ने तेजप्रताप के अकाउंट से फर्जी ट्वीट कर उनकी पत्नी ऐश्वर्या और छोटे भाई तेजस्वी की शादी से संबंधित ट्वीट कर दिया। इसे देखकर तेजप्रताप भड़क गए और उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करा दी।
तेजप्रताप के सोशल मीडिया मंच ट्विटर से किसी शरारती ने छेड़छाड़ कर उनकी पत्नी और भाई के ट्वीट दिये। यह फर्जी ट्वीट तेजी से वायरल होने लगा। नाराज लालू पुत्र ने इस वायरल ट्वीट को लेकर रजधानी के सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। फिलहाल पटना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
क्या है फर्जी ट्वीट में
सोशल मीडिया पर मेरे छवि को धूमिल करने की कोशिश करने वाली जनाधिकार पार्टी की इस महिला कार्यकर्त्ता को शायद पता नहीं है कि सोशल मीडिया पर किसी की छवि को डिफेम करना व अफवाह फैलाना 'सायबर अपराध' है। पप्पू यादव की पार्टी ऐसे ही डिजिटल अपराधियों को संरक्षण देने का कार्य कर रही है। pic.twitter.com/3TOYhWEM5G
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 25, 2019
सोशल मीडिया पर तेजप्रताप का जो फर्जी ट्वीट वायरल हुआ है, उसमें अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए तेजस्वी और ऐश्वर्या राय को लेकर अशोभनीय बातें लिखी गई हैं। तेजी से वायरल हो रहे ट्वीट को नीच हरकत करार देते हुए तेजप्रताप ने लिखा कि “सोशल मीडिया पर मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश करने वाली जनाधिकार पार्टी की महिला कार्यकर्त्ता को शायद पता नहीं है कि सोशल मीडिया पर किसी की छवि को डिफेम करना व अफवाह फैलाना ‘अपराध’ है। पप्पू यादव की पार्टी ऐसे ही डिजिटल अपराधियों को संरक्षण देने का कार्य कर रही है।”