एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने के विरोध में बिहार कांग्रेस प्रवक्ता का इस्तीफा

0

पटना : भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक का कांग्रेस नेताओं द्वारा सबूत मांगने के विरोध में आज बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने इस्तीफा दे दिया। इस मामले को लेकर पार्टी नेतृत्व से खफा प्रवक्ता ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बागी तेवर अपना लिया और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को इस्तीफा भेज दिया। इस्तीफा भेजने के बाद विनोद शर्मा ने कहा कि एयर स्ट्राइक का सबूत मांगना बेहद शर्मनाक है। ऐसा कर कांग्रेस ने सेना का मनोबल गिराया। विनोद शर्मा ने राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी में कांग्रेस पर कई गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि आज उन्हें आमलोगों के बीच कांग्रेसी कहलाने पर शर्म आ रही है। इन्ही कारणों से आज कांग्रेस की स्थिति बुरी से बुरी होती जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस को पाकिस्तानी एजेंट समझने लगी है। कांग्रेस में देशप्रेम के जज्बे का अभाव है। यही कारण है कि पार्टी सेना की कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here