एयर इंडिया का विमान दो टुकड़ों में बंटा, पयलट समेत 3 की मौत

0

नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम : केरल के कोझीकोड में एयर इंडिया का एक विमान आज देर शाम लैंडिंग के वक्त रनवे से फिसलकर दो टूकड़ों में बंट गया। इस हादसे में शुरुआती जानकारी के मुताबिक विमान के एक पायलट समेत 3 लोगों के मारे जाने की सूचना है। कई यात्री घायल हैं जिनमें कुछ की हालत गंभीर है। बताया गया कि कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान उतरते समय रनवे से फिसल गया। यह विमान दुबई से यात्रियों को लेकर आ रहा था।

दुबई से आ रहा प्लेन रनवे पर फिसला

विमान में 191 लोग सवार थे और फिलहाल, विमान के फिसलने के कारणों का पता नहीं चल सका है। विमान में 174 यात्री, 10 बच्चे, दो पायलट और कैबिन क्रू के 5 सदस्य सवार थे।
यह हादसा भारी बारिश के बीच रात 7 बजकर 40 मिनट के बाद हुआ। मौके पर मौजूद कर्मचारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। शुरुआती तस्वीरों में विमान दो टुकड़ों में बंटा हुआ नजर आ रहा है। विमान का मलबा रनवे और उसके आगे बिखरा पड़ा दिख रहा है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here