Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट मुजफ्फरपुर

अहियापुर में पूर्व मंत्री रमई राम के समक्ष राजद नेता पर फायरिंग

घटना स्थल से मिली तीन खोखा, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जगरनाथ में मंत्री रमई राम के मौजूदगी में एक राजद नेता पर अपराधियो में अंधा धुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में राजद नेता अर्जुन राय बाल-बाल बच गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी,जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सिटी एसपी, नगर डीएसपी सहित अहियापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुट गई।

घटना के संबंध में राजद नेता अर्जुन राय ने बताया कि कोरोना को लेकर राहत शिविर कैम्प लगाया गया था। इसी बीच पूर्व मंत्री रमई राम सहित कई लोग पहुँचे हुए थे। जिसके बाद दो बाइक पर सवार चार अपराधी पहुँचे और अर्जुन राय पर फायरिंग शुरू कर दी।

मौके पर पहुँचे सिटी एसपी नीरज कुमार ने पूर्व मंत्री पर फायरिंग की बात इनकार करते हुए घटना के संबंध में बताया कि फायरिंग अर्जुन राय पर हुई है। घटना को लेकर आपसी विवाद का मामला सामने आ रहा है। घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा बरामद की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है आगे जो भी तथ्य सामने आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।