Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

अहिबरन जयंती पर टूटी दलीय मान्यताएं, सभी एक मंच पर आए

नवादा : नवादा के पकरीबरांवा प्रखंडमुख्यालय में महाराजा अहिबरन जयंती समारोह काफी धूमधाम से बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र के समीप खेल मैदान में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अखिल भारतीय वरनवाल वैश्य महासभा बिहार इकाई के राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार वरनवाल, झारखंड महिला प्रकोष्ठ की महिला अध्यक्ष पूनम वरनवाल, जदयू गया जिलाध्यक्ष राजू वरनवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मंच की अध्यक्षता कमिटी के अध्यक्ष मुकेश शंकर वरनवाल व मंच का संचालन पूर्व अध्यक्ष युगलकिशोर वरनवाल व संयोजक सुनील कुमार उर्फ नेता जी कर रहे थे।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने समाज के उत्थान पर विस्तृत चर्चा की और महाराजा अहिबरन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का प्रारंभ महिलाओं के स्वागत गान से किया गया। उसके बाद एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत हुए। इस कार्यक्रम में ग्रूप डांस, गीत, नाटक, सुई धागा प्रतियोगिता, कुर्सी रेस सहित कई प्रकार के कार्यक्रम समाज के छोटे-छोटे बच्चों के साथ-साथ नवयुवतियों के द्वारा किया गया। पंडाल के अंदर तालियों व हंसी के ठहाके से पूरा पंडाल गूंजामयन हो रहा था। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ बच्चे और महिलाएं गोलगप्पे, चाउमीन, कॉफी आदि का भी खूब मजा ले रहे थे।
मौके पर बजरंगदल के जिला संयोजक जितेंद्र प्रताप उर्फ जीतू, जनकल्याण समिति सचिव नवादा के प्रधुमन्न वरनवाल, प्रखंड उपाध्यक्ष गोपाल लाल वरनवाल, सचिव शुभम वरनवाल, शुभम कुमार, सौरभ कुमार, महेंद्र लाल, गोलू कुमार वरनवाल, चन्दन कुमार, मुन्ना वरनवाल, सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार वरनवाल सहित कई लोग मौजूद थे।

घोड़े पर सवार झांसी की रानी ने मोहा मन

पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय में आज महाराजा अहिबरन जयंती को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा प्रखंड कार्यक्रम स्थल से निकल कर पूर्व टोला होते हुए प्रखंड कार्यालय तक गयी। जुलूस के आगे-आगे प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर अखिलेश कुमार, पकरीबरावां थानाध्यक्ष सरफराज इमाम अपने दल-बल के साथ चल रहे थे। एक तरफ शोभा यात्रा तो दूसरी तरफ वाहन चल रहे थे। भीड़ के कारण वाहनों का एक तरफ चलना मजबूरी हो गई। पुलिस पहले से ही जाम न हो, इसके लिए सभी चौक-चौराहों पर मुस्तैद थी।
शोभा यात्रा को लेकर मुख्यालय दो घंटे तक अस्त-व्यस्त रहा। शोभा यात्रा सुबह लगभग 9 बजे निकाली गई। इसमें घोड़े पर सवार झांसी की रानी काफी आकर्षक लग रही थी। महिलाओं का उत्साह देखते बन रहा था। यात्रा के दौरान वरनवाल संगठन ने भी व्यापक व्यवस्था कर रखी थी ताकि किसी को कोई परेशनी न हो। यात्रा के दौरान रिक्शा पर पेयजल तथा वोलेंटियर साथ-साथ ताल में मेल मिलाए हुए थे। जुलूस के साथ संगठन के प्रेमजीत कुमार, रणजीत कुमार, संतोष वरनवाल, राजीव वरनवाल, युगलकिशिर लाल, दिनेश लाल, चन्दन लाल, सुनील वरनवाल, उत्तम कुमार, चन्दन कुमार उर्फ छोटू नेता जी, अकीक कुमार उर्फ बंटी वरनवाल, पिंटू वरनवाल, बिनोद वरनवाल, गोलू, सौरभ सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।