Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट राजपाट

कृषि मंत्री ने नीतीश की नींद की हराम, चोरों का सरदार वाले बयान पर डटे

पटना: नीतीश कैबिनेट में कृषि मंत्री ने मुख्यमंत्री की महागठबंधन सरकार के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है। उन्होंने आज मीडिया से वार्ता में अपने उस बयान पर डटे रहने की बात कही है जिसमें उन्होंने खुद को ‘चोरों का सरदार’ कहा था। मंत्री ने यह बयान दिया तो था अपने विभाग के अफसरों और कर्मियों के रवैये पर लेकिन उल्टे इसने नीतीश सरकार की विश्वसनीयता ही दांव पर लगा दी है। भाजपा ने पूछा कि जब उनके मंत्री चोरों के सरदार हैं तो मुख्यमंत्री खुद क्या हैं?

अपने बयान पर डटे बिहार के कृषि मंत्री

चोरों के सरदार वाले बयान पर मंत्री ने कहा कि अबतक किसी नेता और अफसर ने उनसे इस बयान को लेकर कुछ भी नहीं कहा है। वे अपने बयान पर आज भी कायम हैं यह सही बयान है। लेकिन विपक्ष ने मंत्री के इस बयान को हाथोंहाथ लिया और नीतीश तथा उनके मंत्रियों के भ्रष्टाचार की इसे स्वीकारोक्ति करार दिया।

मंत्री चोरों का सरदार तो नीतीश खुद क्या हैं

विपक्षी भाजपा ने तो यहां तक कह दिया कि जिस सीएम का मंत्री खुद को चोरों का सरदार मान रहा है फिर मुख्यमंत्री खुद क्या हैं? वह भी तब जब वे देश का प्रधानमंत्री बनने की लालसा पाल रहे हैं। कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपने विभाग के अफसरों और कर्मचारियों पर कहा था कि नकली रिपोर्ट पेश करने का काम अधिकारी और कर्मचारी करते हैंं। ऐसे में सभी की जांच होगी और कार्रवाई होगी।