Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

वादा पूरा, कृषि कानून वापसी बिल संसद से पास, विपक्ष का हंगामा

नयी दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के साथ सरकार ने लोकसभा में कृषि कानून वापसी विधेयक पेश किया जिसे पास कर दिया गया। इसके बाद विपक्ष के हंगामे के बीच इसे राज्यसभा में पेश किया गया और वहां भी इसे पास कर दिया गया। अब राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद कानून वापस हो जाएगा। आज जैसे ही संसद का सत्र शुरू हुआ, विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा, दोनों ही सदनों में हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के कारण लोकसभा पहले 12 तक और फिर कुछ देर की कार्यवाही के बाद दिन के 2 बजे तक के लिए और राज्यसभा 12.20 तक स्थगित कर दी गई।

हंगामे से दोपहर 2 बजे तक सदन स्थगित

दोपहर बारह बजे पुन: कार्रवाही शुरू हुई तो ​कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष फिर हंगामा करने लगा। इसी बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 पेश किया जिसे बहुमत से पास कर दिया गया। इस दौरान विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही वाधित होती रही और आखिर स्पीकर ने दोपहर दो बजे तक के लिए ​लोकसभा फिर स्थगित कर दिया।

जारी रहेगा किसान आंदोलन : टिकैत

उधर लोकसभा और राज्यसभा में कृषि कानून निरसन विधेयक पारित होने पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिन 700 किसानों की मृत्यु हुई उनको ही इस बिल के वापस होने का श्रेय जाता है। MSP भी एक बीमारी है। सरकार व्यापारियों को फसलों की लूट की छूट देना चाहती है। जब तक इसपर भी सरकार हमारी बात नहीं मानेगी, आंदोलन चलता रहेगा।