दानापुर में अग्निवीरों की भर्ती दौड़, फर्जी दस्तावेजों के साथ 26 धराये

0

पटना : राजधानी से सटे दानापुर बीआरसी में भारतीय सेना के लिए अग्निवीर सैनिकों की बहाली दौड़ गुरुवार से शुरू हो गई है। बहाली दौड़ दानापुर के चांदमारी स्थित डिफेंस कॉलोनी के आर्मी मैदान में हो रही है। पहले दिन अग्निवीर जीडी पद के लिए गोपालगंज के अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया, जिसमें 320 अभ्यर्थी दौड़ में सफल हुए वहीं 26 अभ्यर्थी फर्जी प्रमाण पत्र के साथ पकड़े गये।

2800 अभ्यर्थियों ने दौड़ में लिया हिस्सा

गोपालगंज जिले से अग्निवीर सैनिक जीडी पद के लिए चार हजार उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था जिसमें से 28 सौ अभ्यर्थियों ने 1600 मीटर की दौड़ में हिस्सा लिया। दौड़ में सफल 320 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता और दस्तावेजों की भी जांच की गई। युवकों ने बताया कि दौड़ से पहले और बाद में लंबाई नापी गई। इस दौरान भी कई अभ्यर्थियों की छंटनी की गई।

swatva

फर्जी प्रमाण पत्रों के साथ पहुंचे थे 26 अभ्यार्थी

सेना भर्ती निदेशक ने बताया कि गोपालगंज जिले के युवओं ने अग्निवीर बनने के लिए दौड़ लगाई। इस दौरान 26 अभ्यर्थी फर्जी प्रमाण पत्र के साथ पकड़े गए। इन्हें सेना भर्ती प्रकिया से बाहर निकाल दिया गया। उन्होंने बताया कि कई अभ्यर्थी जन्म तिथि और प्रमाण पत्र फर्जी लेकर आये थे। जबकि चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच के बाद मेडिकल व लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसी आधार पर चयनित अभ्यर्थियों का मैरिट लिस्ट भी तैयार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण आधार कार्ड से जोड़ा गया है। इससे डुप्लिकेट व गलत पंजीकरण नहीं हो सकेगा और इसमें कोई भी अभ्यर्थी फर्जीवाड़ा नहीं कर सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here