Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

अग्निपथ योजना : BJP ने कहा – हिंसा के पिछे आतंकवादियों और राजनीतिक गुंडों का हाथ

पटना : अग्निपथ योजना को लेकर एकदम जहां सेना भर्ती की तैयारी में लग गई है, तो वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक दलों द्वारा आरोप – प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। भाजपा के तरफ से इस योजना को सफल योजना बताया जा रहा है तो वहीं प्रदर्शनकारियों को लेकर भी बयान दिया जा रहा है।

अग्निपथ योजना सभी युवाओं के लिए सुनहरा मौका

भारतीय जनता पार्टी के नेता रामसूरत राय ने अग्नीपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध पर कहा कि इस विरोध के लिए विपक्ष जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना सभी युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। युवा अपनी राह से भटके नहीं। वो लोग इस योजना को समझें और परखें। भाजपा नेता नेता कहा कि जब इस योजना में संशोधन की जरूरत पड़ी तो संशोधन हुआ है और आगे भी अगर जरूरत महसूस होगी तो संशोधन होता रहेगा।

इसके आगे उन्होंने कहा कि इस योजना के विरोध में हो रहे आंदोलन को लेकर विपक्ष को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि छात्र कभी भी उग्र आंदोलन और इंसान नहीं करते हैं यह सब विपक्षी पार्टी द्वारा जबरदस्ती करवाया जा रहा है। लेकिन मैं यही कहना चाहता हूं कि विपक्षी पार्टी के पास ना तो दिमाग है और ना ही सही गलत देखने का चश्मा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को कुछ पता ही नहीं चलता कि क्या बोल रहे हैं। वे तुच्छ राजनीति करते हैं। इस तरह की राजनीती को जनता और युवा समझते हैं। इसके साथ ही राय ने अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले युवाओं के पीछे आतंकवादी का हाथ बताया है।

उन्होंने कहा कि प्रदर्शन की शुरुआत में कुछ युवा थे,लेकिन अब इसमें आतंकवादी और गुंडे शामिल हो गये हैं। विपक्षी पार्टी द्वारा अपनी रोटी सेकने के लिए राजनितिक गुंडे को इस काम में लगा दिया गया है। इन्होंने कुछ बच्चों को हायर कर लिया है और वही लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। रामसूरत राय ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वे कुछ तुच्छ लोगों की बातों में आकर अपना करियर बर्बाद नहीं करें।