अगर परिवार का कोई सदस्य कुछ अलग व्यवहार कर रहा तो मनोचिकित्सक का परामर्श लेना अति आवश्यक

0

सासाराम : नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अंतर्गत मनो चिकित्सा विज्ञान विभाग के द्वारा डिप्रेशन एवं अन्य मनोरोग के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत मेडिकल कॉलेज के ओपीडी एरिया में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को यह बताया गया कि अगर परिवार का कोई सदस्य कुछ अलग व्यवहार कर रहा है अथवा किसी काम में उसे मन नहीं लगता या रात दिन कुछ सोचते रहता है, ऐसी स्थिति में तत्काल उसे मनोचिकित्सक का परामर्श लेना अति आवश्यक है। ऐसा नहीं करने तथा अंधविश्वास के अंतर्गत तंत्र मंत्र या अन्य प्रकार की संभावनाओं के बीच जाना उस मनोरोगी के लिए जान का खतरा भी बन सकता है।

आजकल मनोरोग से प्रभावित व्यक्ति आत्महत्या करने से भी नहीं चूकते, इसलिए किसी भी प्रकार के मानसिक विकृति अथवा अलग व्यावहार वाले व्यक्ति किसी भी परिवार में हो तो उन्हें मनोचिकित्सक से तत्काल परामर्श दिलाना चाहिए। कार्यक्रम का संयोजन मनो चिकित्सा विभाग की डॉ अंजना गांधी एवं डॉ कुमार उत्कर्ष के नेतृत्व में किया गया। जिसमें एमबीबीएस स्नातक के छात्रों में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस् अली इमाम, अस्पताल महाप्रबंधक संचालन उपेंद्र कुमार सिंह समेत विभिन्न संकायों के चिकित्सक एवं एमबीबीएस छात्र उपस्थित थे।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here