Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

PM और CM के वैक्सीनेशन के बाद विपक्ष के बदले सुर, कहा- डॉक्टर की सलाह पर करेंगे विचार

पटना : कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे फेज का पहला टीका देश में पीएम मोदी ने लिया है। वहीं बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी टीका लिया है। वहीं अब तक वैक्सीन का विरोध करने वाले विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा भी धीरे-धीरे स्वर बदलना शुरू हो गए हैं। हालांकि स्पष्ट रूप से हुआ अभी भी नहीं कह रहे हैं टीका लेंगे या नहीं। राजद द्वारा डॉक्टर की सलाह पर टीका लगाने का विचार करने के बारे में बोला जा रहा है तो कांग्रेस द्वारा भी यही राग गाया जा रहा है।

वहीं इस बीच राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि मैं वैक्सीन अभी नही लूंगा। पहले इसके बारे में विचार करूंगा उसके बाद कुछ निर्णय लूंगा। वहीं एक और विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि सरकार ने अभी तक वैक्सीन लेनेवालों की स्थिति की जानकारी सार्वजनिक नही है। पहले जानकारी सार्वजनिक की जाय फिर हम वैक्सीन के बारे में सोचेंगे।

इसके अलावा माले विधायक मेहबूब आलम ने कहा कि वैक्सीन हम लेंगे लेकिन अभी भी वैक्सीन को लेकर संदेह। सरकार पहले संदेह दूर करे।

जबकि बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि भारत के वैक्सीन को पूरी दुनिया सराह रही है। विपक्ष के नेता सिर्फ मोदी विरोध में ऐसा बोल रहे हैं। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है विरोध करने के लिए इसलिए ऐसा कर रहे हैं।

नीतीश कुमार 31 मार्च को लेंगे दूसरा टीका

इधर, अपने जन्मदिन के मौके पर नीतीश कुमार ने कोरोना का वैक्सीन राजधानी पटना स्थित आईजीआईएमएस अस्पताल में लिया। वैक्सीन लेने के उपरांत सीएम नीतीश ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। एनडीए के विधायक भी वैक्सीन लेंगे। इनके लिए आईजीआईएमएस में सुबह 9 बजे से 11 बजे और शाम में समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि मैं दूसरा टीका 31 मार्च को लूंगा। वहीं उनके साथ टीका लेने में बिहार सरकार के वित्त मंत्री सह उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेनू देवी, मंत्री विजेंद्र यादव शामिल थे।

वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित

वहीं डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मुझे जानकारी मिली कि कई विधायक वैक्सीन को लेकर संदेह जता रहे हैं। मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। पीएम ने खुद वैक्सीन लिया है। सभी विधायक वैक्सीन लें।

विपक्ष के दिवालियापन का निशान

साथ ही डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि वैक्सीन को लेकर सवाल उठाना विपक्ष के दिवालियापन का निशान है। देश के वैक्सीन की डंका पूरे विश्व बज रही है।

दरअसल , बिहार में आज से कोरोना का तीसरे चरण की वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बिहार विधानसभा में चर्चा का विषय बन चुका है। विधानमंडल में भी आज से वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जा रही है।