RCP के इस्तीफे के बाद CM नीतीश हुए एक्टिव, बुलाई पार्टी सांसदों की बैठक
पटना : बीते रात जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने जेडीयू को अलविदा कह दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सबसे बड़ी बात यह कही है कि नीतीश की जदयू अब एक डूबती हुई जहाज हो गयी है। इसके आलावा उन्होंने जदयू के कई नेताओं पर भी गिन – गिन कर हमला बोला है। लेकिन अब आरसीपी सिंह को जवाब देने के लिए खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सामने आ रहे है। दरअसल, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह आज दोपहर बाद 4:00 बजे प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहे हैं। वही, इसके साथ ही साथ इस पुरे प्रकरण में सीएम नीतीश कुमार एक्टिव हो गए हैं। सीएम नीतीश ने आगामी मंगलवार यानि 9 अगस्त को पार्टी के सभी सांसदों की एक बैठक बुलाई है।
दरअसल, आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद सीएम नीतीश कुमार एक्टिव हो गए हैं। सीएम नीतीश 9 अगस्त को पार्टी के सभी सांसदों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में जदयू के सभी सांसदों को पटना में रहने का निर्देश दिया गया है। इस बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहेंगे। वही, इसके बाद इस बात की चर्चा तेज है कि इस बैठक में सीएम क्या करने वाले हैं।
वहीँ, इससे पहले अब आरसीपी सिंह को जवाब देने के लिए खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सामने आ रहे हैं। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह आज दोपहर 4:00 बजे प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहे है। जिसमें यह बात लगभग तय मानी जा रही है कि ललन सिंह आरसीपी सिंह की तरफ से बोले गए हमलों का जवाब देंगे। आरसीपी सिंह पर ललन सिंह आज कई बड़े खुलासे कर सकते हैं। इस प्रेस कांफ्रेंस में जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा भी मौजूद रहेंगे।