नयी दिल्ली : भारतीय रेल अब आप भी चलवा सकेंगे। आपको बस रेलवे से इसके लिए भाड़े पर ट्रेन लेना होगा। इसके बाद आप उसे चलवा सकेंगे। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए देशभर में 180 ‘भारत गौरव’ ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया। इन ट्रेनों के संचालन के दौरान यात्री किराया भी इसे भाड़े पर लेने वाला ही तय करेगा। इन ट्रेनों को निजी क्षेत्र व आईआरसीटीसी के माध्यम से संचालित किया जाएगा।
रेलमंत्री ने किया ऐलान, 180 नई ट्रेनें
रेलवे ऐसे ट्रेनों के माध्यम से देश में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की आस में शुरू कर रही है। बकौल रेलमंत्री ऐसी ट्रेनों के संचालन के कई पहलू हैं जिनमें यात्रा किराया प्रमुख है जो टूर आपरेटर ही तय करेगा। जबकि इन भारत गौरव ट्रेनों की मेंटेनेंस, पार्किंग व अन्य सुविधाएं भारतीय रेलवे के जिम्मे होगी। थीम आधारित ये ट्रेनें भारत की सांस्कृतिक विरासत को भी प्रस्तुत करेंगी।
निजी क्षेत्र चलायेगा भारत गौरव गाड़ी
हालांकि रेलवे ने जानकारी दी कि फिलहाल यह नियमित ट्रेन सेवा नहीं होगी। इनका मुख्य उद्देश्य देश में पर्यटन का बढ़ावा देना है। रेलवे ने बताया कि यात्री व माल गाड़ियों के बाद अब रेलवे तीसरे क्षेत्र के रूप में पर्यटन पर फोकस कर रहा है। ऐसी ट्रेनों के संचालन के लिए निजी क्षेत्र से आवेदन आज ही से मंगाना शुरू कर दिया गया।