अग्नीपथ योजना को लेकर हो रहे उग्र प्रदर्शन के बाद, कई ट्रेनें रद्द, ये रही पूरी लिस्ट
पटना : बिहार में सेना भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर जगह जगह पर विरोध प्रदर्शन जारी है। इस योजना को लेकर युवाओं द्वारा कई जगह पर रेल रोककर भी प्रदर्शन किया जा रहा है। इस उग्र प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने फिलहाल कई ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी है।
रेलवे के तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 13250 भभुआ रोड – पटना एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। साथ ही सहरसा से पटना आने वाली 12567 सहरसा -पटना और 12568 पटना से सहरसा जाने वाली पटना – सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा गाड़ी संख्या 15283 मनिहारी – जयनगर एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है। रेलवे के तरफ से कुल 22 ट्रेनों को रद्द करने की अधिसूचना जारी की गई है। हालंकि, इन ट्रेनों का परिचालन सिर्फ आज भर के लिए रद्द रहेगा।
बता दें कि,केंद्र की मोदी सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध बिहार यूपी हरियाणा राजस्थान सहित कई राज्यों में तेज हो गया है।वहीं,इस योजना का सबसे अधिक कहीं विरोध देखने को मिल रहा है तो वह है बिहार। यहां प्रदर्शनकारियों द्वारा कैमूर, छपरा, जहानाबाद, नवादा और कई जगहों पर ट्रेन की बोगियों को आज के हवाले कर दिया गया है। छपरा में करीब 12 गाड़ियों के बोगियों को क्षतिग्रस्त क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। नवादा में भाजपा कार्यालय के अंदर और बाहर आगजनी की गई है। आक्रोशित युवा लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। आरा में पुलिस को मजबूरन प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागने पड़े हैं।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार अपने इस निर्णय को वापस ले और पहले की तरह है सेनाओं में भर्ती की जाए। वरना यह आंदोलन लगातार चलता रहेगा।
बहरहाल, अग्निपथ योजना का विरोध अब उग्र रूप लेता हुआ दिख रहा है। जिस तरह से कैमूर, छपरा,आरा और कई जगहों पर छात्रों द्वारा पैसेंजर ट्रेन में आग लगा कर या सड़क जाम कर विरोध किया जा रहा है और पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े हैं इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि धीरे धीरे कर भी यह आंदोलन अगर कुछ अधिक दिन तक चला तो फिर काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए सरकार को जल्द ही इस योजना के बारें में विस्तार से लोगों को जानकारी देना होगा।
इन ट्रेनों का परिचालन रद्द
1. गाड़ी संख्या 13250 भभुआ रोड-पटना एक्सप्रेस
2. गाड़ी संख्या 12567 सहरसा-पटना एक्सप्रेस
3. गाड़ी संख्या 12568 पटना-सहरसा एक्सप्रेस
4. गाड़ी संख्या 15283 मनिहारी-जयनगर एक्सप्रेस
5. गाड़ी संख्या 03203 पटना-डीडीयू मेमू पैसेंजर स्पेशल
6. गाड़ी संख्या 03277 दानापुर-रघुनाथपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
7. गाड़ी संख्या 03278 रघुनाथपुर-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल
8. गाड़ी संख्या 05243 सहरसा समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल
9. गाड़ी संख्या 05275 सहरसा समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल
10. गाड़ी संख्या 05221 सहरसा समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल
11. गाड़ी संख्या 05278 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल
12. गाड़ी संख्या 05511 समस्तीपुर-सोनपुर पैसेंजर स्पेशल
13. गाड़ी संख्या 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल
14. गाड़ी संख्या 03373 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल
15. गाड़ी संख्या 03340 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल
16. गाड़ी संख्या 03365 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल
17. गाड़ी संख्या 03338 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल
18. गाड़ी संख्या 05548 सहरसा-लहेरियासराय पैसेंजर स्पेशल
19. गाडी संख्या 05547 लहेरियासराय-सहरसा पैसेंजर स्पेशल
20. गाडी संख्या 05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल
21. गाड़ी संख्या 05534 जयनगर-दरभंगा पैसेंजर स्पेशल
22. गाड़ी संख्या 05533 दरभंगा-जयनगर पैसेंजर स्पेशल