केन्द्र सरकार द्वारा असमर्थता जताने के बाद जातीय जनगणना को लेकर बैठक, सभी दलों से ससमय उपस्थित होने का आग्रह

0

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 1 जून को जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक होनी है। इस बैठक में भाजपा, राजद, जदयू, कांग्रेस समेत सभी दल के नेता शामिल होंगे। जनगणना को लेकर संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी दलों के नेताओं को संवाद कक्ष में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह कहा गया है कि बिहार विधान सभा द्वारा दो बार पारित सर्वसम्मत प्रस्ताव के आधार पर राज्य सरकार द्वारा जनगणना 2021 को जातिगत आधार पर कराने की सिफारिश केन्द्र सरकार को भेजी गई थी। परन्तु केन्द्र सरकार द्वारा असमर्थता जताने पर मुख्यमंत्री ने बिहार में इसे राज्य सरकार के द्वारा ही कराने हेतु विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक बुलाने की घोषणा की थी।

swatva

चौधरी ने कहा कि सभी से विमर्शोपरान्त यह बैठक 1 जून 2022 (बुधवार) को 4 बजे अपराह्न में ‘संवाद’ मुख्यमंत्री सचिवालय, 4 देशरत्न मार्ग में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। अनुरोध है कि ससमय इस बैठक में भाग लेने का कष्ट करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here