Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट मधुबनी समस्तीपुर

पुल-टॉवर के बाद अब चोरों ने गायब कर दी रेलवे लाइन

पटना/समस्तीपुर : बिहार के नटवरलाल चोरी का रिकार्ड दर रिकार्ड कायम कर रहे हैं। कभी पुल तो कभी मोबाइल टॉवर के बाद चोरों ने ऐसा कारनामा किया है जिसे चोरी का वर्ल्ड रिकार्ड कहें तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। यहां चोरों ने बिछी हुई रेलवे लाइन ही गायब कर दी है। समस्तीपुर रेलमंडल में चोर करीब दो किलोमीटर तक रेलवे पटरी ही उखाड़ ले भागे जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है।

2 किमी तक पटरी उखाड़ ले गए

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर रेल मंडल में बिछी हुई रेल लाइन को चोर उखाड़ ले गए और उसे स्क्रैप में बेच दिया। चोरी के इस अनूठे कारनामे को चोरों ने समस्तीपुर रेलमंडल के मधुबनी जिलांतर्गत पंडौल में अंजाम दिया। मामले के खुलासे के बाद रेलमंडल ने आनन-फानन में आरपीएफ के दो अधिकारियों को निलंबित किया है।

बताया गया कि लोहट चीनी मिल के लिए पंडौल स्टेशन से बने रेलवे लाइन का स्क्रैप गलत तरीके से गायब किया गया है। विभागीय स्तर पर जांच कमेटी बनाकर जांच कराई जा रही है। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर रेल मंडल के पंडौल स्टेशन से लोहट चीनी मिल के लिए रेलवे लाइन बिछाई गई थी। चीनी मिल लंबे समय से बंद होने के बाद इस लाइन को बंद कर दिया गया था। रेलवे लाइन की पटरी को बिना टेंडर के आरपीएफ की मिलीभगत से स्क्रैप कारोबारी के हाथों बेच दिया गया है।